मासिक राशिफल सितंबर 2022: नया साल शुरु होने वाला है. ऐसे में आप भी अपने व अपने परिवार के भविष्य को लेकर जिज्ञासु होंगे तथा मन में कई तरह के प्रश्न उठ रहे होंगे. आपको अपने व्यापार, शिक्षा, नौकरी, परिवार, प्रेम, स्वास्थ्य इत्यादि की चिंता सता रही होगी.
सितंबर 2022 का राशिफल
मेष - संता पक्ष के लिए समय अच्छा है, कोई कार्य पूरा करने में सफल रहेंगे.
वृष - जातकों को अपनी मेहनत के अनुसार अच्छे फलों की प्राप्ति होगी,
मिथुन - व्यापारियों के लिए समय अच्छा है, जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा.
कर्क - जीवनसाथी से विवाद होता रहेगा, संतान पक्ष की संगति पर ध्यान दें, पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा
सिंह - पारिवारिक जीवन प्रतिकूल रहेगा, खर्च बढ़ेगें, मेहनत अधिक होगी.
कन्या - उतार-चढ़ाव भरी परिस्थिति से गुजरना पड़ेगा. जीवन साथी से सहयोग मिलेगा.
तुला - व्यापार कर रहे लोगों को धन की प्राप्ति, पार्टनर के साथ प्रेम अभाव रहेगा.
वृश्चिक - कार्यक्षेत्र में चुनौतियों से सामना होगा. बेकार की बातों और झगड़ों से बचें.
धनु - बिजनेस में आर्थिक लाभ, जीवन साथी के स्वास्थ्य खराब होने से परेशानियां.
मकर - पारिवारिक सुख में कमी आएगी, कार्यक्षेत्र में मेहनत, दूर की यात्र भी करनी होगी.
कुम्भ - आर्थिक तंगी का सामना, खर्च में वृद्धि हो कती है, मेहनत करने से छात्रों को सफलता मिलेगी.
मीन - आमदनी के साथ खर्च में भी वृद्धि होगी, पारिवारिक जीवन में खुशियां आएंगी.