मासिक राशिफल फरवरी 2022: नया साल शुरु होने वाला है. ऐसे में आप भी अपने व अपने परिवार के भविष्य को लेकर जिज्ञासु होंगे तथा मन में कई तरह के प्रश्न उठ रहे होंगे. आपको अपने व्यापार, शिक्षा, नौकरी, परिवार, प्रेम, स्वास्थ्य इत्यादि की चिंता सता रही होगी.
हमने फरवरी महीने के मासिक राशिफल का आंकलन किया है ताकि आप अपने जीवन में घटित हो सकने वाली घटनाओं को पहले से जानकर उसके अनुसार स्वयं को ढाल सकें. आइए जानते हैं मेष राशि से लेकर मीन राशि कर फरवरी 2021 का मासिक राशिफल
मासिक राशिफल फरवरी 2022
मेष - बिगड़े कार्यो में सुधार होगा, बिमारियों से परेशान रहेंगे, मांगलिक कार्य पूर्ण होंगे.
वृष - पूंजी निवेश से व्यापार में लाभ होगा, जीवन साथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
मिथुन - प्रतियोगी परीक्षा में विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी, व्यापार में मित्रों का सहयोग रहेगा.
कर्क - उधार आदि देने से बचें, नौकरी पेशावालों की आय में बढ़ोत्तरी होगी.
सिंह - यह माह स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है, स्वजनों से विवाद झगड़े होंगे.
कन्या - कठिन श्रम से अच्छा लाभ होगा, आतिथ्य सत्कार में खर्च होंगे, संक्रामक रोगों से बचें.
तुला - शनि की ढैय्या से परेशानी होगी, वाहन आदि चलाते समय सावधानी बरतें.
वृश्चिक - अनावश्यक चीजों में व्यर्थ खर्च से बचें, संक्रामक रोगों से सावधान रहें.
धनु - शारीरिक कष्ट में सुधार होगा, व्यापार में गतिरोध रहेगा, वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.
मकर - मित्र सम्बन्धियों से सहयोग मिलेगा, मांगलिक कार्य में भाग दौड़ होगी.
कुम्भ - व्यापार धन्धे में लाभ होगा, पति-पत्नी में कटुता, आकस्मिक संतान वियोग हो सकता है.
मीन - पारिवारिक कलह से परेशानी होगी, व्यापार में कर्ज सोच समझकर लें.