मासिक राशिफल जनवरी 2022: नया साल शुरु होने वाला है. जनवरी माह की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में आप भी अपने व अपने परिवार के भविष्य को लेकर जिज्ञासु होंगे तथा मन में कई तरह के प्रश्न उठ रहे होंगे. आपको अपने व्यापार, शिक्षा, नौकरी, परिवार, प्रेम, स्वास्थ्य इत्यादि की चिंता सता रही होगी.
हमने जनवरी महीने के मासिक राशिफल का आंकलन किया है ताकि आप अपने जीवन में घटित हो सकने वाली घटनाओं को पहले से जानकर उसके अनुसार स्वयं को ढाल सकें. आइए जानते हैं आपकी मेष राशि से लेकर मीन राशि कर जनवरी 2021 का मासिक राशिफल
मासिक राशिफल जनवरी 2022:
मेष - विवाह होने के संयोग हैं, धन की प्राप्ति, लेकिन राजनीति से बचें.
वृष - अटके मामलों में जल्दबाजी न करें, पत्नी से मधुर सम्बन्ध रखें.
मिथुन - रिश्तों में मजबूती, कारोबार में मंदी रहते प्रगति, शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत है.
कर्क - मानसिक तनाव, अनहोनी घटना, करोना काल से आयी मंदी से कष्ट होने की संभावना है.
सिंह - आर्थिक क्षेत्र में उतार चढ़ाव, करोना काल से आयी मंदी से तनाव रहेगा.
कन्या - कार्यक्षेत्र में सुधार, पति-पत्नी में मतभेद, विवाह कार्यो में कठिनाइयां उतपन्न होंगी.
तुला - आर्थिक स्थिति मजबूत, प्रेम विवाह की प्रबल संभावना, मौज भरी यात्रा का योग है.
वृश्चिक - करीबी रिश्तों में दूरियां बढ़ेंगी, कार्य में अड़चन रहते भी कार्य पूरे होंगे.
धनु - जीवन साथी के प्रेम में वृद्धि, मांगलिक कार्य, नन्हे मेहमान आने की खुशी होगी.
मकर - व्यापार में प्रतिद्वंदी बढ़ेंगे, नया वाहन खरीद करेंगे, आर्थिक क्षेत्र में प्रगति की संभावना है.
कुम्भ - शारीरिक सुस्ती, मनोबल में कमी, कठिन परिश्रम से व्यवसाय में प्रगति होगी.
मीन - स्वास्थ्य को लेकर सजग रहे, वैवाहिक जीवन में सुख और आनन्द बढ़ेगा.