वृश्चिक राशि-आज का दिन ऊर्जा से भरपूर रहने वाला है. आज फिजूल के ख्यालों में अपना मन ना भटकाएं . इस राशि के जो लोग आविवाहित हैं उनके घर पर शादी की बात शुरू हो सकती है. ऑफिस में आज अकारण किसी से ना उलझें, जितना हो सके अपने गुस्से पर काबू रखें. बच्चों के साथ समय अधिक बीतेगा. बच्चों को वीडियों गेम गिफ्ट करें रिश्तों में मजबूती आयेगी. आज गौरी-गणेश की पूजा करें, सबकुछ अच्छा होगा.
लकी नंबर 1
लकी कलर हरा