वृश्चिक राशि : आज के दिन अगर बहुत जरूरी न हो तो कर्ज न लें, या उतनी राशि ही उठाएं, जिसे चुकाने में आपको कोई परेशानी न होने पाए. नौकरीपेशा लोगों को टेस्ट और इंटरव्यू के लिए तैयारी में कमी नहीं रखनी है. ट्रांसपोर्ट का कारोबार करने वालों वाहनों की सर्विसिंग और नियमित चेकिंग जरूरी होगा. मानसिक स्थिति में विचलन याददाश्त बिगाड़ सकती है. अत्यधिक मोबाइल या लैपटॉप का इस्तेमाल ठीक नहीं होगा. रीढ़ की हड्डी में दर्द हो सकती है. महामारी को देखते हुए बाहरी खानपान से परहेज रखें. डेंगू-मलेरिया का प्रकोप भी परेशान कर सकता है. बहन के स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है, उन्हें सहयोग जरूर करें.
शुभ अंक— 9
शुभ रंग— पीला