कन्या राशि : आज का दिन परिवार संग बिताने के लिए सार्थक है. किसी गरीब बच्चे विद्या दान कर सकें तो अच्छा रहेगा. कामकाज में मौजूदा समय चुनौतियों से भरा है. ढिलाई न दिखाएं. बॉस छवि बनाए रखने के लिए आप पर सख्ती दिखा सकते हैं. स्टेशनरी का कारोबार करने वालों के लिए समय अच्छा है. फूलों का बिजनेस करने वाले भी लाभ कमाएंगे. युवा वर्ग सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो कॉल की संभावना है. संपर्कों को बढ़ाएं और समय पर उपयोग करें. बीमार लोगों को राहत मिलेगी, लेकिन महामारी को देखते हुए लापरवाही बिल्कुल न बरतें. परिवार में सहयोग मिलेगा.
शुभ अंक— 7
शुभ रंग— क्रीम