कुम्भ राशि : आज के दिन चिंता मुक्त रहने का दिन है. मानसिक स्थिति में आ रहे बदलाव आपको राहत देंगे. कामकाज को लेकर लापरवाही हो सकती है. ऑफिस में बॉस या उच्चाधिकारियों से तालमेल रखना होगा. डाटा या रसीद संबंधी कागज सुरक्षित रखें. बॉस हिसाब किताब मांग सकते हैं. लेखन से जुड़े लोगों को कलम पर ध्यान देना होगा. युवा करियर को लेकर फोकस बढ़ाएं. अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले आहार को प्राथमिकता दें. रोगों से लड़ने के लिए सावधानी और नियमों का पालन करें. पैतृक संपत्ति से अच्छा लाभ होगा. परिवार में बंटवारा हो रहा है तो संयमित होकर अपने हिस्से में संतोष जताएं.
शुभ अंक— 6
शुभ रंग— काला