वृश्चिक:- इस राशि वालों आज ताज़ा फूल की तरह अपने व्यवहार में ताज़गी बनाए रखें. दोस्तों के साथ दिन हंसी-मजाक में बीतेगा. परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएं. यह समय जीवन में आपको भरपूर आनन्द दिलायेगा. इस राशि के महिलाओं का अधिकांश समय ख़रीदारी में बीतेगा. संतान पक्ष से आज आपको खुशियां मिलने वाली है. स्वास्थ्य आज अच्छा रहने वाला है. आज शिवजी को जल अर्पित करें, आर्थिक लाभ मिलेगा.
शुभ अंक— 5
शुभ रंग— हरा
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन