कन्या:- इस राशि वालों आज आपका आत्मविश्वास का स्तर ऊंचा रहेगा. अचानक मुनाफे के ज़रिए आर्थिक हालात में सुधार आयेगा. इस राशि के छात्र आज ऐसा काम करेंगे, जो क़ाबिले-तारीफ़ होगा और आपकी प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी . जो इंजीनियर है आज उन्हें किसी बड़ी कम्पनी से जॉब का ऑफर मिलेगा. दुश्मन और रोग आज आपसे पस्त रहेगें. स्वास्थ्य आज पहले से बेहतर रहेगा. अगर कहीं घूमने के लिये जा रहे हैं तो दही खाकर निकलें, सभी काम एक के बाद एक पूरे हो जायेंगे.
शुभ अंक— 9
शुभ रंग— ग्रे
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन