वृश्चिक:- यदि आप कॉलेज में है तो आज का दिन शुभ तो रहेगा लेकिन किसी काम में अटक सकते है.ऐसे में सीनियर का सहयोग मिलेगा लेकिन उनकी भी आपसे किसी बात को लेकर अपेक्षा रहेगी।स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा.विवाद को बढ़ावा न दें.बनते काम बिगड़ सकते हैं.तनाव रहेगा.व्यापार ठीक चलेगा.यात्रा में विशेष सावधानी रखें.
लकी नंबर 1
लकी कलर हरा
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन