मीन:- निजी नौकरी करते है और किसी प्रोजेक्ट पर कुछ महीनों से काम कर रहे थे तो आज के दिन उसमे असफलता हाथ लग सकती है.बॉस भी आपको लेकर आशंकित रहेंगे और काम से खुश नहीं होंगे।चोट व दुर्घटना से हानि संभव है.जल्दबाजी व लापरवाही भारी पड़ सकती है.स्वास्थ्य कमजोर रहेगा.हल्की हंसी-मजाक न करें.विवाद हो सकता है.
लकी नंबर 4
लकी कलर नीला
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन