वृष- अपने जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान कर सकते हैं लेकिन आसपास ही. इससे दोनों का मन भी खुश होगा और जीवन में कुछ नया अनुभव करने को भी मिलेगाबकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे. जोखिम न उठाएं. आज का दिन आपके लिए शुभ रहने की संभावना है. स्थायी संपत्ति में वृद्धि होगी.
वृष राशिफल धन-संपत्ति ( Money) वृष राशि वाले आज राजनीतिक क्षेत्र में वर्चस्व बढ़ेगा.
वृष राशि सेहत ( Health )वृष राशि के जातक आज उर्जावान बने रहेंगे.
वृष राशि करियर (Career) वृष राशि वाले नौकरी में सबकुछ आपके मन मुताबिक होगा
वृष राशि प्यार (Love) वृष राशि वाले जातक आज साथी से कम बोले,तो रिश्ते मधुर रहेंगे.
वृष राशि परिवार ( Family) वृष राशि वाले परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते है.
वृष राशि का उपाय ( Remedy) वृष राशि के जातक आज घोड़े को घास खिलायेंगे तो आर्थिक लाभ मिलेगा.
वृष राशि पूर्वाभास (Forecast)वृष राशि वाले वैवाहिक संबंध बनेंगे. धर्म कर्म करें.
शुभ रंग: हरा
शुभ अंक: 7
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन