मिथुन:- घर में किसी बात को लेकर तनाव पैदा हो सकता हैं जिस कारण स्थिति कुछ उठापठक वाली रहेगी. किसी के साथ व्यर्थ के झगड़े में पड़ने से बचे.मेहनत का फल मिलेगा. योजना फलीभूत होगी. धन प्राप्ति सुगम होगी. प्रतिष्ठा बढ़ेगी. कर्ज से दूर रहना चाहिए. खर्च में कमी होगी.
मिथुन राशिफल धन-संपत्ति ( Money) मिथुन राशि वाले आज बिजनेस में विशेष स्थिति रहेगी.
मिथुन राशि सेहत ( Health )मिथुन राशि वाले आज स्वास्थ्य सामान्य रहेगा.
मिथुन राशि करियर (Career)मिथुन राशि वाले नौकरी और पढ़ाई में अतिरिक्त दबाव बढ़ेगा.
मिथुन राशि प्यार (Love) मिथुनराशि वाले प्रेम में सच्चे साथी तलाश पूरी होगी.
मिथुन राशि परिवार ( Family) मिथुन राशि वाले परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते है.
मिथुन राशि का उपाय ( Remedy)मिथुन राशि के जातक आदित्यह्रदय स्त्रोत का पाठ करें.
मिथुन राशि पूर्वाभास (Forecast)मिथुन राशि वाले आज कोई बड़ा कार्य करने का मन बनेगा.
शुभ रंग: काला
शुभ अंक: 3
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन