कर्क:- छात्रों के लिए आज का दिन बहुत शुभ हैं और थोड़ी सी मेहनत में ही अच्छा परिणाम मिलेगा. इसलिये पढ़ाई पर पूरा ध्यान लगाए और इधर-उधर मन को ना भटकने दे.विवाद से क्लेश होगा. फालतू खर्च होगा. पुराना रोग परेशान कर सकता है. जोखिम न लें. जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं.
कर्क राशिफल धन-संपत्ति ( Money) कर्क राशि वाले आज व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा. दोस्तों से मदद भी लेंगे
कर्क राशि सेहत ( Health )कर्क राशि के जातक धन प्राप्ति का मार्ग सुगम होगी.
कर्क राशि करियर (Career) कर्क राशि वाले जातक करियर में जातक को बेतहाशा लाभ मिलेगा.
कर्क राशि प्यार (Love) कर्क राशि वाले प्रेम संबंधों में धन लाभ और गलतफहमियां दोनों रहेगी.
कर्क राशि परिवार ( Family) कर्क राशि वाले पारिवारिक चिंता में वृद्धि हो सकती है.
कर्कराशि का उपाय ( Remedy) कर्क राशि के जातक बहते जल में तांबे की कोई छोटी वस्तु प्रवाहित करें.
कर्क राशि पूर्वाभास (Forecast)कर्क राशि के जातक आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.
शुभ रंग: संतरी
शुभ अंक: 1
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन