मकर:- घुटनों में दर्द की शिकायत रह सकती हैं जिस कारण आप काम में भी ज्यादा रुचि नहीं ले पाएंगे. ऐसे में कोई आयुर्वेदिक नुस्खा अवश्य अपनाएं.राजकीय सहयोग प्राप्त होगा. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. प्रमाद न करें. जायदाद संबंधी समस्या सुलझने के आसार बनेंगे.
मकर राशिफल धन-संपत्ति ( Money) मकर राशि वाले जातक बिजनेस में लापरवाही न बरतें.
मकर राशि सेहत ( Health )मकर राशि के जातक सेहत खराब हो सकती है
मकर राशि करियर (Career) मकर राशि वाले नौकरी में दबाव बढ़ेगा.
मकर राशि प्यार (Love) मकर राशि वाले प्रेम संबंध मजबूत बने रहेंगे.
मकर राशि परिवार ( Family) मकर राशि वाले आज परिवार में किसी व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है.
मकर राशि का उपाय ( Remedy) मकर राशि वाले श्रीरामरक्षास्तोत्र का पाठ करें.
मकर राशि पूर्वाभास (Forecast)मकर राशि वाले आज कोई बुरी खबर प्राप्त हो सकती है.
शुभ रंग: लाल
शुभ अंक: 9
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन