वृषभ राशि / वृष राशि-आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा. आप जिनके साथ रहते है उनके साथ विवादों में पड़ने की बजाय विवादों से दूर ही रहें. इस राशि के बिजनेसमैन आज एक ऐसे प्लान का भागीदार बनेंगे . जिससे आपके करियर की दिशा परिवर्तित हो सकती है. हो सकता है कि ये परियोजना विदेश से संबंधित हो. स्वास्थ्य के मामले में दिन अच्छा रहेगा. भगवान को पंजीरी का प्रसाद चढ़ाएं, आपके करियर के लिए अच्छा रहेगा.
लकी नंबर 8
लकी कलर श्वेत