तुला:- आज आपको अपनी बात कहने से पहले दूसरे की बात भी ध्यान से सुन लेनी चाहिए. परिवारिक समस्याओं को सुलझाने के लिये आपको थोड़ा धर्ये रखने की जरूरत है घर में शांती का महोल रहेगा. आप काम पर ध्यान देने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन आपके मन में कई तरह की बातें चलती रहेंगी. नौकरी पेशा लोगों को फायदा होगा धन लाभ के योग बन रहे हैं. हर काम मन लगाकर करने से आपको फायदा होगा.
शुभ अंक—5
शुभ रंग— आसमानी
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन