मीन:- आज आप तरोताजा महसूस करोंगे. वेब डिजाइनर्स के लिये दिन काफी अच्छा है, आप किसी नई साइट पर काम कर सकते हैं. बिजनेस के क्षेत्र में बड़े-बड़े लोगों से मिलने में फायदा होगा. आपकी तरक्की सुनिश्चित है. कार्यक्षेत्र को बढ़ाने के लिये आपको कुछ नये अवसर मिलेंगे जिसका आप भर पूर फायदा उठायेंगे. उधार दिया हुआ पैसा अचानक ही वापस मिल जायेगा. जीवनसाथी के साथ डिनर पर बहार जा सकते है, इससे रिश्तों में पॉजिटिविटि आयेगी. रोजाना सुबह व्याम करने से बढ़ते वजन की परेशानि दूर होगी.
शुभ अंक—4
शुभ रंग—बैंगनी
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन