तुला राशि : आज इस राशि के लोगों के लिए जरूरी है कि अपने विचारों को शुद्ध रखें. आज रचनात्मक कार्यों में आप की व्यस्तता बढ़ने की पूरी संभावना है. किसी व्यापार में किये निवेश से आपको लाभ होगा. कारोबार में प्रारंभ की आपकी योजना सफल होगी. आपका आलस्य उन्नति में बाधक साबित होगा. इसलिए अपना आलस्य तुरंत त्याग दें.
शुभ अंक—6
शुभ रंग—हरा