कन्या राशि : इस राशि के लोगों की खासियत है कि ये सुनते सब की हैं लेकिन आखिर में अपने मन की ही करते हैं. आज व्यापार में उतार-चढ़ाव आपकी व्याकुलता बढ़ायेंगे. कार्यस्थल पर शांति एवं दूरदर्शिता से कार्य करने की जरूरत है. आजीविका की ओर विशेष ध्यान दें. संतान सुख संभव है.
शुभ अंक—2
शुभ रंग—सफेद