सिंह— आपको किसी बड़े बुजुर्ग की मदद मिलेगी. आप मन में राहत महसूस करेंगे. कार्यक्षेत्र में आप हर तरह से सक्षम रहेंगे. आपका खुशनुमा व्यवहार घर में ख़ुशी का माहौल बना देगा. आप करियर में नए आयाम स्थापित करेंगे. आर्थिक मामलों में लाभ मिलेगा.
सिंह राशिफल धन-संपत्ति ( Money) सिंह राशि वाले आज जातक व्यवसाय करने की सोच रहे हैं तो दिन अच्छा है.
सिंह राशि सेहत ( Health )सिंह राशि वाले आज जातक मौसमी बीमारियां परेशान कर सकती हैं, अपना ध्यान रखें.
सिंह राशि करियर (Career) सिंह राशि वाले जातक इंजीनियरिंग से जुड़े लोगों को पदोन्नति और परेशानी दोनों मिलेगी.निवेश के मामले में आपको कोई नई सलाह मिल सकती है.
सिंह राशि प्यार (Love) सिंह राशि को वाले आज जातक रिश्तों में दूरी जातक के प्यार को और गहरा करने वाला है.
सिंह राशि परिवार ( Family) सिंह राशि वाले आज जातक परिवार के साथ यात्रा करेंगे जो परेशानियों से भरी रहेगी.
सिंह राशि का उपाय ( Remedy) सिंह राशि वाले आज जातक जन्माष्टमी के उपवास से दिन शुरू करें, लाभ होगा.
सिंह राशि पूर्वाभास (Forecast)सिंह राशि के जातक आज के घर-परिवार में खुशनुमा माहौल बना रहेगा.आज आपको पुरानी बातों के झंझट में पड़ने से बचना चाहिए.
शुभ अंक—8
शुभ रंग—मैरून
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन