धनु— लोगों के सामने आपकी अच्छी इमेज बनेगी. जोखिम भरे कामों से धन कमाना चाहते हैं तो यह उम्मीद आपको आगे चलकर बहुत अच्छा परिणाम नहीं देगी. विद्यार्थी आज अपनी पढ़ाई को एक तरफ रख कर अपने दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करना चाहेंगे.
धनु राशिफल धन-संपत्ति ( Money) धनु राशि वाले जातक धन लाभ होगा.व्यापार में उचित लाभ की प्राप्ति होगी. आप किसी नए काम की योजना बना सकते हैं.
धनु राशि सेहत ( Health )धनु राशि वाले जातक आज खान-पान पर ध्यान देंगे तो सेहत बढ़िया रहेगा.
धनु राशि करियर (Career) धनु राशि वाले जातक आज मां की तरफ से कीमती उपहार मिल सकता है.आज आपके अधूरे काम पूरे हो जायेंगे.
धनु राशि प्यार (Love) धनु राशि वाले आज जातक साथी के साथ किसी खूबसूरत जगह पर जा सकते हैं.प्रेम जीवन जीने वालों को अच्छे नतीजे मिलेंगे
धनु राशि परिवार ( Family) धनु राशि वाले जातक को मायके की याद सताएगी .पिता के मार्गदर्शन में काम करेंगे तो अच्छा रहेगा.
धनु राशि का उपाय ( Remedy) धनु राशि के जातक आज घर में चांदी का कछुआ रखेंगे तो धन वृद्धि होगी.
धनु राशि पूर्वाभास (Forecast)धनु राशि वाले आज जातक आज परिस्थितियों में यात्रा कष्टकारी हो सकता है.
शुभ अंक—2
शुभ रंग—क्रीम
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन