कन्या— आज का दिन आपके लिए शांति और सुकून ले कर आएगा. आज लोग आपको सुनेंगे और आपकी बातों का प्रभाव भी उन पर पड़ेगा. इसलिए बातचीत के दौरान शब्दों का चयन सावधानीपूर्वक करना बेहद जरूरी है.
कन्या राशिफल धन-संपत्ति ( Money) कन्या राशि वाले आज व्यवसाय से जुड़ें लोगों की हालत खराब होगी.
कन्या राशि सेहत ( Health )कन्या राशि के जातक वाहन चलाते वक्त सावधानी बरतें.
कन्या राशि करियर (Career) कन्या राशि वाले आज प्रशासनिक सेवा से जुड़े लोगों के उपर काम का दबाव बना रहेगा.
कन्या राशि प्यार (Love) कन्या राशि वाले आज जातक आपके जज्बातों को साथी नहीं समझेंगे, जो तनाव देगा.प्रेम जीवन जीने वालों के लिए समय बढ़िया रहेगा
कन्या राशि परिवार ( Family) कन्या राशि वाले आज जातक घर में शादी की खरीदारी ऑनलाइन करेंगे.आपका मन प्रसन्न रहेगा. आज आप कोई नई बात सीख सकते हैं.
कन्या राशि का उपाय ( Remedy) कन्या राशि के जातक आज 2 कपूर बेडरूम में बिस्तर के पास छुपा कर रखेंगे तो लाभ मिलेगा.
कन्या राशि पूर्वाभास (Forecast)कन्या राशि वाले आज जातक के लिए बचत, निवेश और धन को लेकर सोच-विचार करने वाला रहेगा.
शुभ अंक—7
शुभ रंग—सफेद
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन