मिथुन-वाद-विवाद करने से बचें. इसके लिए आप भी पूरी कोशिश करेंगे. लव पार्टनर आपकी मजबूरी समझने की कोशिश करेगा. पार्टनर के साथ समय बीतेगा. उलझी हुई बातें करने से बचना होगा.
मिथुन राशिफल धन-संपत्ति ( Money) मिथुन राशि वाले आज जातक व्यवसाय में लाभ मिलेगा. जो लोग सिंगल हैं उन्हें सोशल मीडिया पर कोई साथी मिल सकता है.
मिथुन राशि सेहत ( Health )मिथुन राशि वाले जातक आज आग और बिजली से दूर रहें.
मिथुन राशि करियर (Career) मिथुन राशि वाले जातक आज मनचाही नौकरी की तलाश जारी रखेगे.
मिथुन राशि प्यार (Love) मिथुन राशि वाले आज जातक प्रेम संबंध के लिए दिन सामान्य रहेगा.जीवन साथी और आपके बीच प्रेम और आकर्षण की बढ़ोतरी होगी
मिथुन राशि परिवार ( Family) मिथुन राशि वाले जातक परिवार के साथ समस्याओं का निवारण सोच-समझकर करेंगे.
मिथुन राशि का उपाय ( Remedy) मिथुन राशि के जातक श्रीकृष्ण को खीर का भोग लगाएं और गरीबों में बांट देंगे तो अच्छा रहेगा.
मिथुन राशि पूर्वाभास (Forecast)मिथुन राशि आज जातक रास्ते में पैसे से भरा बैग मिल सकता है.
शुभ अंक—7
शुभ रंग—नीला
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन