Aaj Ka Rashifal Upay: आज 10 दिसंबर का दिन राशियों के लिए नई ऊर्जा और सकारात्मकता लेकर आया है. ग्रहों की स्थिति आपके काम, सेहत और रिश्तों पर खास असर डाल रही है. छोटे-से उपाय अपनाकर आप अपना दिन बेहद शुभ बना सकते हैं. यहां ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा मेष से मीन तक सभी 12 राशियों के लिए सरल और प्रभावी उपाय दे रहे हैं.
मेष
कामकाज में प्रगति होगी. वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा.
उपाय: तांबे के लोटे में पानी रखकर सूर्य को अर्घ्य दें.
वृषभ
पारिवारिक माहौल शांत रहेगा. धन लाभ के योग.
उपाय: सफेद मिठाई गाय को खिलाएँ.
मिथुन
कैरियर में नए अवसर मिलेंगे. किसी यात्रा का योग.
उपाय: हरे रंग की कोई वस्तु अपने पास रखें.
कर्क
मन में नई योजनाएं बनेंगी. आर्थिक स्थिरता का समय.
उपाय: शिवलिंग पर दूध अर्पित करें.
सिंह
आज रुका हुआ काम पूरा होगा. सम्मान बढ़ेगा.
उपाय: गुड़ और चने का दान करें.
कन्या
बुद्धि और प्रबंधन कौशल से लाभ. सेहत सामान्य.
उपाय: किसी जरूरतमंद को हरी दाल दें.
ये भी देखें: आज 10 दिसंबर का दिन किस अंक का दिन रहेगा मजबूत, पढ़ें 1 से 9 तक का अंक राशिफल
तुला
रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी. नई साझेदारी का योग.
उपाय: कपूर से घर में धूप दें.
वृश्चिक
आज निर्णय लाभ देंगे. धन वृद्धि संभव.
उपाय: ओम नमः शिवाय का जाप करें.
धनु
यात्रा और नए संपर्क फायदेमंद. आत्मविश्वास बढ़ेगा.
उपाय: पीले कपड़े या रुमाल का उपयोग करें.
मकर
भूमि-वाहन संबंधी लाभ. कार्यक्षेत्र में स्थिरता.
उपाय: काली तिल नदी में प्रवाहित करें.
कुंभ
नई सोच से सफलता मिलेगी. रिश्तों में मजबूती.
उपाय: 7 तुलसी की पत्तियां जल में मिलाकर स्नान करें.
मीन
आध्यात्मिक रुचि बढ़ेगी. अटके पैसे मिलने का योग.
उपाय: भगवान विष्णु को पीला पुष्प अर्पित करें.

