मेष-आज खान-पान पर नियंत्रण जरूरी है. व्यर्थ के दिखावों से दूर रहें. मानसिक शांती की तलाश में रहेंगे. संतान के विवाह में विलंब से चिंता होगी. न्यायालयीन कार्य आज पूरे होंगे. व्यवसाय में कोशिशों के बावजूद मंदी रहेगी. दफ़्तर में अपनी ग़लती स्वीकार करना आपके पक्ष में जाएगा. लेकिन आपको इसे सुधारने के लिए विश्लेषण की ज़रूरत है. आपकी वजह से जिसे नुक़सान हुआ हो, उससे माफ़ी मांगने की ज़रूरत है. याद रखिए कि हर कोई ग़लती करता है, लेकिन केवल बेवकूफ़ ही उन्हें दोहराते हैं. यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा.
शुभ अंक—9
शुभ रंग—पीला