मेष- ख़ुद को शारीरिक व्यायाम का मज़ा लेने दें, क्योंकि खाली दिमाग शैतान का घर होता है. माली सुधार की वजह से ज़रूरी ख़रीदारी करना आसान रहेगा. संबंधियों से मुलाकात उससे कहीं बेहतर रहेगी, जितनी आपको उम्मीद थी. जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे.
मेष राशिफल धन-संपत्ति ( Money) मेष राशि वाले जातक आज कोई बड़ी खबर मिलेगी,जो लाभप्रद रहेगा.
मेष राशि सेहत ( Health )मेष राशि वाले जातक आज काम बिजी होने से सेहत पर असर पड़ेगा ध्यान रखें.
मेष राशि करियर (Career) मेष राशि वाले जातक काम में में नेमफेम मिलेगा.
मेष राशि प्यार (Love) मेष राशि वाले आज जातक जीवनसाथी के साथ अच्छा समय व्यतीत करने वाले हैं
मेष राशि परिवार ( Family) मेष राशि वाले आज जातक परिवार और बच्चों के लिए समय निकालेंगे और मस्ती-मनोरंजन होगा.
मेष राशि का उपाय ( Remedy) मेष राशि वाले आज शिवजी की जलाभिषेक करें.
मेष राशि पूर्वाभास (Forecast) मेष राशि वाले जातक पैतृक संपत्ति का लाभ मिलेगा.
शुभ अंक—5
शुभ रंग— हरा
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन