सिंह राशि:-आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा. आपको परिवार का पूर्ण सहयोग मिलेगा. कार्यशीलता से लाभ के साथ-साथ मान-प्रतिष्ठा में भी बढ़ोतरी होगी. पारिवारिक समारोह में व्यस्त हो सकते हैं
सिंह राशिफल धन-संपत्ति ( Money) सिंह राशि वाले आज जातक शेयर मार्केंट या किसी भी निवेश को सोच-समझकर करें.
सिंह राशि सेहत ( Health )सिंह राशि वाले जातक आज सेहत को लेकर जातक के लिए परेशानी वाला दिन रहेगा.
सिंह राशि करियर (Career) सिंह राशि वाले जातक आज राजनीतिक में परचम लहरायेंगा
सिंह राशि प्यार (Love) सिंह राशि वाले जातक आज प्रेम की तलाश रहेगी, मन बेचैन रहेगा.
सिंह राशि परिवार ( Family)सिंह राशि वाले जातक आज हर असफलता के लिए खुद को दोषारोपण से बचें.
सिंह राशि का उपाय ( Remedy) सिंह राशि के जातक तुलसी की पूजा करें.
सिंह राशि पूर्वाभास (Forecast)सिंह राशि वाले जातक अपने दिल की बात खास दोस्त को भी ना बताएं.
शुभ अंक—6
शुभ रंग—ऑरेंज
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन