कर्क:- नफ़रत को दूर करने के लिए संवेदना का स्वभाव अपनाएँ, क्योंकि नफ़रत की आग बहुत ज़्यादा ताक़तवर है और मन के साथ शरीर पर भी बुरा असर डालती है. याद रखें कि बुराई अच्छाई से ज़्यादा आकर्षक ज़रूर दिखाई देती है, लेकिन उसका असर ख़राब ही होता है. आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे.
कर्क राशिफल धन-संपत्ति ( Money) कर्क राशि वाले आज बिजनेस को हल्के में ना लें.
कर्क राशि सेहत ( Health )कर्क राशि वाले आज जातक सेहत पार्टी घूमने की वजह से खराब हो सकती है, सजग रहें.
कर्क राशि करियर (Career) कर्क राशि वाले जातक आज नई नौकरी और नई जगह मन में आशंका पैदा करेगी और जातक पढाई पर ध्यान दें.
कर्क राशि प्यार (Love) कर्क राशि वाले आपका आज जातक विवाहित जातक जीवनसाथी के साथ घूमने जा सकते हैं
कर्क राशि परिवार ( Family) कर्क राशि वाले जातक आज परिवार का सम्मान करें और हर तरह से सहयोग दे.
कर्क राशि का उपाय ( Remedy)कर्क राशि के जातक आज सूर्यदेव की आराधना जातक को अच्छा परिणाम देगा.
कर्क राशि पूर्वाभास (Forecast)कर्क राशि वाले आज मानसिक संतुलन बिगड़ सकता हैंं ध्यान दें.
शुभ अंक—8
शुभ रंग— ग्रे
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन