कन्या:- आप पूरे दिन शारीरिक और मानसिक थकान महसूस करेंगे. परिश्रम की अपेक्षा कम सफलता मिलने से हताश होंगे. सत्ता के संबंध में थोड़ा चिंतित रहेंगे. प्रयोग और प्रयासों के लिए अच्छा समय है. सफलता का प्रतिफल बेहतर रहेगा. हर्ष आनंद से समय बीतेगा. सेहत के मामलों में समझौता न करें.
कन्या राशिफल धन-संपत्ति ( Money) कन्या राशि वाले आज जातक आपके सितारे बुलंद रहेंगे.
कन्या राशि सेहत ( Health )कन्या राशि वाले आज जातक सेहत को लेकर परेशान नहीं रहेंगे.
कन्या राशि करियर (Career) कन्या राशि वाले आज नौकरी में जातक के काम के तरीकों की प्रशँसा होगी.
कन्या राशि प्यार (Love) कन्या राशि वाले आज जातक के वैवाहिक संबंध प्रगाढ होंगे.
कन्या राशि परिवार ( Family) कन्या राशि वाले जातक बच्चों , परिवार और दोस्तों के लिए वक्त अपने व्यस्तम समय में निकालेंगे.
कन्या राशि का उपाय ( Remedy) कन्या राशि के जातक पशुओं के लिए भोजन निकाले.
कन्या राशि पूर्वाभास (Forecast)कन्या राशि वाले जातक आज आगे कुंआ,पीछे खाई वाली स्थिति पैदा होगी. संयम से काम लें.
शुभ अंक—2
शुभ रंग— सुनहरा
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन