मेष राशि
आज खर्च संबंधी कोई भी निर्णय उतावलेपन में न लें. किसी भी तरह के कम्यूनिकेशन के लिए आप काफी सक्रिय रहेंगे. आपका स्वास्थ्य वर्तमान में अच्छा रहेगा लेकिन शारीरिक कमजोरी हो तो थोड़ा ध्यान रखें. आय बढ़ाने के लिए नए व्यावसाय की शुरूआत करने को लेकर गंभीरता से विचार करने की संभावना है. आपमें कुछ रचनात्मकता उपजेगी, जिससे नया सीखेंगे या कुछ नया करने की संभावना होगी.
शुभ अंक—6
शुभ रंग— सफेद