मीन-आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा. आपका कोई खास काम आसानी से पूरा होगा. बिजनेसमैन के लिए दिन फायदेमंद रहने वाला है. कोई दोस्त आपसे घर पर मिलने आ सकता है. रोजगार के मामले में आप किसी जानकर व्यक्ति से सलाह लेंगे. आज दूसरों की मदद के जरिए आपको भी काम के कुछ नए मौके मिलेंगे. जीवनसाथी के करियर में अचानक बदलाव आने की संभावना है. ये बदलाव उनके लिये लाभदायी होंगे. धन लाभ के योग बन रहे हैं. आज आपकी सोच और विचारों में नयापन आयेगा. आपका ध्यान नियमित कामकाज को निपटाने में रहेगा. गाय को रोटी खिलाएं, रोजगार में बढ़ोतरी होगी.
शुभ अंक—1
शुभ रंग— लाल