मीन राशि : आज का राशिफल में मीन राशि के जातक आज लगातार अपने कामों को ध्यान से करने में लगेंगे. व्यापारिक जीवन में आपको स्थानीय बाजार में बढ़त बनाने में कामयाबी होगी. जिससे आप तेजी से आगे बढ़ते हुए होगे. आज आप अपने सगे भाई-बहनों के प्रति अधिक उदार होगे. निजी रिश्तों में आप साथी की बातों को अनसुना कर देंगे जिससे तनाव होंगे. नया काम शुरू करने से पहले अनुभवियों और बड़ों से मार्गदर्शन सलाह लेंवे. पूंजी निवेश करने में सतर्क रहें. किसी की बातों में जल्द फंस जाते हैं, खुद को परिपक्व करें. अध्ययन के लिए कर्ज लेना पड़ सकता है.आज का दिन आपके लिये बढ़िया रहेगा. निजी संबंधों में उपहारों को देंगे और प्राप्त भी कर लेंगे. परिजनों से तनाव होंगे. इस राशि के वकीलों के लिए आज का दिन बेहतरीन है, आज कोई बड़ा केस मिल सकता है. स्टूडेंट्स के लिए भी आज का दिन अच्छा है. पढ़ाई में मन लगेगा, साथ ही प्रोजेक्ट बनाने में आ रही समस्या आज किसी मित्र की मदद से सॉल्व हो जायेगी. जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाने पर दाम्पत्य संबंध में मधुरता बढ़ेगी. मां दुर्गा की पूजा करें, सभी दुःखों का निवारण होगा.नौकरी के क्षेत्रों में सम्मान जनक स्थिति होगी.
शुभ अंक— 9
शुभ रंग— पीला
राशिफल क्या होता है?
ज्योतिष विज्ञान की वह विधा जिसमें जातक के नाम राशि और ग्रहों के गोचरी की स्थिति को देखकर भविष्यवाणी की जाती है, उसे राशिफल कहते हैं. राशिफल के जरिए हम दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक घटनाओं की जानकारी लेते हैं. इसके लिए हर दिन 9 ग्रहों और 27 नक्षत्रों की गणना और चंद्रमा की की राशि में स्थिति के आधार पर 12 राशियों की भविष्यवाणी की जाती है. ये 12 राशियां इस प्रकार है- मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह, कर्क, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुम्भ व मीन. इनके फलादेश को राशिफल कहते हैं.