कर्क राशि : आर्थिक मामले सुलझने की उम्मीद है. जिन लोगों की आपने मदद की थी वही आप का विरोध करेंगे. रुचि अनुसार काम मिलने से मन प्रसन्न रहेगा. सुख-सुविधा पर खर्च संभव है. मानसिक अस्थिरता रहेगी.आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा. पुराने रूके हुए काम पूरे हो जाएंगे, साथ ही नये काम को शुरू करने के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है. आपको किसी पुराने काम के लिए जुर्माना भरना पड़ सकता हैं या व्यापार में किसी कारणवश नुकसान भी उठाना पड़ सकता हैं. व्यापारी वर्ग को आज अचानक कहीं से धन लाभ हो सकता है. आज आप टी.वी. खरीदने का प्लान भी बना सकते हैं. इसके अलावा विवाहितों के लिए आज का दिन बहुत बढ़िया है . जीवनसाथी को आइक्रीम खिलाएगें तो रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी. गौरी-गणेश को भोग लगाएँ, सभी दुःख दूर होंगे.ख़ुद को परिष्कृत करने की कोशिश कई तरीक़ों से अपना असर दिखाएगी आप ख़ुद को बेहतर और आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे. आप ऐसे स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने पहले सोचा तक न हो. छोटे बच्चे आपको व्यस्त रखेंगे और दिली सुकून देंगे. निजी मसले नियन्त्रण में रहेंगे. एक अहम प्रोजेक्ट जिसपर आप काफ़ी अरसे से काम कर रहे थे टल हो सकता है.विवाद से क्लेश संभव है. लेन-देन में जल्दबाजी न करें.
शुभ अंक— 9
शुभ रंग— पीला
राशिफल क्या होता है?
ज्योतिष विज्ञान की वह विधा जिसमें जातक के नाम राशि और ग्रहों के गोचरी की स्थिति को देखकर भविष्यवाणी की जाती है, उसे राशिफल कहते हैं. राशिफल के जरिए हम दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक घटनाओं की जानकारी लेते हैं. इसके लिए हर दिन 9 ग्रहों और 27 नक्षत्रों की गणना और चंद्रमा की की राशि में स्थिति के आधार पर 12 राशियों की भविष्यवाणी की जाती है. ये 12 राशियां इस प्रकार है- मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह, कर्क, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुम्भ व मीन. इनके फलादेश को राशिफल कहते हैं.