मीन:- आज आपको किसी की जमानत लेने तथा पैसे की लेन-देन करने से बचना होगा. खर्च में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य के मामले में ध्यान रखें. परिवारजनों के साथ संघर्ष में उतरने का अवसर आएगा. किसी के साथ गलतफहमी होने से झगड़ा होगा. क्रोध को नियंत्रण में रखना पड़ेगा. ऐसा न हो कि किसी का भला करने में आफत को गले लगा बैठें. दुर्घटना से बचें. कोई काम पूरी तरह नए सिरे से करने का मन बना सकते हैं. पैसों के कुछ मामलों पर आपको विचार करना होगा.
लकी नंबर 6
लकी कलर केसरी
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन