कुंभ:-आज आपके हर काम का हल चुटकियों में निकल आयेगा . ऑफिस में भी आपके काम की तारीफ होगी . किसी प्रोजेक्ट के लिये आपको अपनी राय देने का मौका मिलेगा . अधिकारियों को आपकी राय पसंद भी आयेगी . आप लेखन कार्यों में रुचि लेंगे . मां शैलपुत्री आपके सुख-सौभाग्य में बढ़ोतरी करेगी . जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थल पर दर्शन करने जायेंगे . अचानक धन लाभ होगा . माँ दुर्गा को श्रृंगार का सामान चढ़ायें, सभी कार्यों में सफलता मिलती रहेगी .
लकी नंबर 1
लकी कलर स्लेटी
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन