कन्या राशिफल-आज का दिन आपके लिए खास रहेगा. आज आपकी कंपनी की किसी मल्टीनेशनल कंपनी से डील फाइनल हो सकती है. इस राशि के जो स्टूडेंट्स खेलकूद में इंटरेस्ट रखते है आज का दिन उनके लिए अच्छा है. आज लवमेट अपने पार्टनर को कुछ गिफ्ट कर सकते है. जिससे आपके रिश्ते मजबूत होंगे. मां दुर्गा को खीर का भोग लगाने से आपको धनलाभ होगा.
शुभ अंक—6
शुभ रंग— आसमानी