सिंह राशिफल-आज आप आलस्य व थकान का अनुभव करेंगे. बेकार की बातें करने से परहेज करें और अपने रिश्तों को और अधिक मजबूत बनाने की कोशिश करें. आपके किसी प्रियजन का मूड खराब भी हो सकता है. अच्छा होगा कि आप किसी बेकार की बहस में ना पड़ें, धैर्य और नम्रता से काम लें. व्यापारी वर्ग को भी आज फायदा हो सकता हैं. स्वयं के प्रिय के साथ अच्छी भांति बर्ताव करें. झूठे आडंबर को स्वयं की शान शौकत न बनाएं. प्यार संबंध में में तनातनी का माहौल रहेगा.
शुभ अंक—9
शुभ रंग— लाल