कन्या— व्यापार में लाभ मिलने के आसार हैं. जॉब करने वालों का स्थान परिवर्तन हो सकता है. खर्च अधिक होने से धन नहीं बचेगा. पैर का दर्द इस समय आपको परेशान कर सकता है. भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. रोजगार प्राप्ति सहज ही होगी. व्यावसायिक यात्रा से लाभ होगा. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. निवेशादि शुभ रहेंगे. कुछ बातों को लेकर मन शंका में रहेगी जिस कारण मानसिक तनाव होने की भी संभावना है. निजी नौकरी में अड़चन आएगी और जो काम आसानी से होता दिख रहा था वही अब मुश्किल हो जाएगा.
शुभ अंक—7
शुभ रंग—नीला