धनु— जॉब वालों पर काम का बोझ ज्यादा रहेगा. परेशानियों के बारे में सोचते रहने और तिल का ताड़ करने की आपकी आदत से आज आप काफी परेशान रहेंगे. परिवार के किसी सदस्य की कोई बात आपको चुभ सकती है और आप मन ही मन उनके साथ द्वेष भावना रख सकते है. यदि धैर्य से कम नहीं लिया तो यही बात बड़ी बन जाएगी जिस कारण कलह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. आराम का समय मिलेगा. आशंका-कुशंका रहेगी. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. नई योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. कारोबारी नए अनुबंध हो सकते हैं, प्रयास करें.
शुभ अंक—5
शुभ रंग—हरा