कन्या राशि - आज कामकाज के मामले में परिस्थिति बेहतर रहेगी. आप खुद को सेहतमंद महसूस करेंगे. आज जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा कर सकते हैं, इससे आपके संबंधों की मजबूती बरकरार रहेगी. आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. माता-पिता आपकी मेहनत से खुश रहेंगे. आपको सभी काम में उनका सपोर्ट भी मिलेगा. शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर परिणाम के लिए टीचर्स आपके साथ खड़े रहेंगे. व्यापार को बढ़ाने के लिये आपकी मेहनत सफल रहेगी.
कन्या राशि धन-संपत्ति ( Money) कन्या राशि वाले आज जातक को यात्रा पर जाना पड़ सकता है.
कन्या राशि सेहत ( Health )कन्या राशि के जातक स्वस्थ रहेंगे.
कन्या राशि करियर (Career) कन्या राशि वाले आज जातक नौकरी के लिए स्वत किया गया प्रयास सफल होगा.
कन्या राशि प्यार (Love) कन्या राशि वाले आज जातक शादी की रिश्ता तय हो सकता है.
कन्या राशि परिवार ( Family) कन्या राशि वाले जातक परिवार के लिए योजना बनाएंगे.
कन्या राशि का उपाय ( Remedy) कन्या राशि के जातक जातक भगवान विष्णु का पंचाभिषेक कर उन्हें तुलसी के साथ नैवेद्य (प्रसाद) अर्पित करें. इससे सभी सोचे हुए काम पूरे होने लगेंगे.
कन्या राशि पूर्वाभास (Forecast)कन्या राशि वाले आज जातक व्यवसायिक गतिविधियों का विस्तार करेंगे.
कन्या राशि शुभ अंक (Lucky Number) 4
कन्या राशि शुभ अंक (Lucky Colour) पिंक
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन