वृश्चिक राशि - आज आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. खुद की मेहनत से आप परिवार की अपेक्षाओं पर खरे उतरने में कामयाब होंगे. किसी जरुरी काम में आज आपको सफलता मिल सकती है. इस राशि के मीडिया के लोगों के लिये आज का दिन बेहतर रहेगा. ऑफिस में आपके काम को लेकर बॉस आपकी प्रशंसा करेंगे. लवमेट के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे. साथ में बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं. आज आपकी सकारात्मक सोच आपके जीवन में बड़ा बदलाव ला सकती है.
वृश्चिक राशि धन-संपत्ति ( Money) वृश्चिक राशि वाले आज जातक कला जगत से जुड़े लोगों की पहचान बनेगी.
वृश्चिक राशि सेहत ( Health )वृश्चिक राशि वाले आज जातक हाथ में चोट लगने से काम में अवरोध होगा.
वृश्चिक राशि करियर (Career) वृश्चिक राशि वाले जातक मनचाही नौकरी मिलने परिवार में उत्सव का माहौल बनेगा.
वृश्चिक राशि प्यार (Love) वृश्चिक राशि वाले आज जातक प्रेम में साथी के लिए सबकुछ करने को तैयार रहेंगे.
वृश्चिक राशि परिवार ( Family) वृश्चिक राशि वाले जातक बच्चे की पढ़ाई के लिए पैसे की कमी खलेगी और इंतजाम में लगेंगे.
वृश्चिक राशि का उपाय ( Remedy) वृश्चिक राशि के जातक आज लाल कपड़े या लाल रंग की वस्तुओं का दान करें. इससे भविष्य में आने वाले सभी संकटों का नाश होगा और कॅरियर में तरक्की मिलेगी.
वृश्चिक राशि पूर्वाभास (Forecast)वृश्चिक राशि वाले आज के दिन जातक व्यवसाय में भाग्य के बल पर लाभ अर्जित करेंगे.
वृश्चिक राशि शुभ अंक (Lucky Number) 7
कन्या राशि शुभ अंक (Lucky Colour) रुपहला
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन