मेष राशि -आज आपके लिए भाग्य और कर्म का अद्भुत मेल रहने वाला है. पूर्व के लंबित कार्य आज गति पकड़ेगे. किसी महिला मित्र से सहयोग मिलने के कारण उन्नति के आसार बन रहे हैं. संतान से सुख मिलेगा. यदि आप किसी शिक्षा-प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं तो भाग्य और आपकी मेहनत दोनों आपका साथ देंगे. नौकरी में परिवर्तन की राह देखने वालों के लिए यह समय खुशियों भरा होगा. भाग्य तथा आपके प्रयासों के कारण आप एक बेहतर परिवर्तन करने में समर्थ होंगे. पारिवारिक जीवन यथावत रहेगा.
मेष राशि धन-संपत्ति ( Money) मेष राशि वाले जातक आज शेयर मार्केट में अचानक लाभ मिलेगा.बड़ा काम करने का मन बनेगा.
मेष राशि सेहत ( Health )मेष राशि वाले जातक बच्चों को मौसमी बीमारियों से बचाएं.सेहत को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है
मेष राशि करियर (Career) मेष राशि वाले जातक नौकरी के लिए किए जा रहे प्रयास में सफल होंगे.
मेष राशि प्यार (Love) मेष राशि वाले आज जातक साथी के बारे में दूसरों की कही बातों में आने से रिश्ता खराब होगा.
मेष राशि परिवार ( Family) मेष राशि वाले आज जातक बच्चे, बड़े और समाज में सबका सम्मान करेंगे.
मेष राशि का उपाय ( Remedy) मेष राशि वाले आज जातक गुड़ दान में देना चाहिए. आप यह गुड़ किसी भिखारी को दे सकते हैं, गाय को खिला सकते हैं या किसी जरूरतमंद को दे सकते हैं.
मेष राशि पूर्वाभास (Forecast) मेष राशि वाले आज जातक किसी जरूरतमंद को उधार देंगे.
मेष राशि शुभ अंक (Lucky Number) 3
मेष राशि शुभ अंक (Lucky Colour) नीला
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन