Chandra Grahan 2020: आज कार्तिक पूर्णिमा है. आज का दिन स्नान और दान करने का विशेष महत्व होता है. इसी दिन देव दीपावली भी मनाई जाती है. वहीं आज ही दोपहर से इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण भी लगेगा. आज लगने वाला ग्रहण कुल 04 घंटे 18 मिनट 11 सेकंड तक रहेगा. जबकि, 3:13 मिनट पर यह अपने चरम पर होगा. ग्रहण रोहिणी नक्षत्र और वृषभ राशि में इस बार का चंद्रगहण पड़ने वाला है. आइए जानते है यह ग्रहण किन राशियों के लिए होगा सबसे खतरनाक और किसके लिए शुभ...
धनु - विचारों में नयापन आयेगा. वहीं छात्रों को लिए आज का दिनम बेहद खास है, उन्हें प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी. उन्होंने अब तक जो भी मेहनत की है वो रंग लायेगी. घर में शांतिपूर्ण वातावरण बना रहेगा. रचनात्मक कार्यों में रुचि लेंगे. घर से संबंधित भौतिक वस्तुओं की खरीदारी करेंगे. पड़ोसी से विवाद हो सकता है. सतर्क रहें
शुभ अंक - 3
शुभ रंग - गुलाबी
posted by : sameer oraon