मुख्य बातें
Dev Deepawali 2020, Wishes, Images, Quotes, Messages, Dev Diwali 2020, Shubh Muhurat, Timing, Puja Vidhi, Katha, Aarti, Samagri: दीपावली पर्व के ठीक 15 दिन बाद देव दीपावली (Dev Deepawali) मनाई जाती है. हिंदू धर्म में इसका अपना ही महत्व है. आपको बता दें कि इस बार कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima 2020) 29 एवं 30 नवंबर को मनाई जा रही है. रविवार को दोपहर 12.30 बजे के बाद इसका शुभ मुहूर्त सोमवार को दिन 2.25 तक रहेगा. क्योंकि आज चंद्रग्रहण (Chandra Grahan 2020) पड़ रहा है ऐसे में देव दिवाली (Dev Diwali) रविवार शाम को भी मनाई गयी थी. जबकि, कार्तिक स्नान उदय तिथि में कल सुबह होगी. इससे जुड़ी कई मान्यताएं है, कहा जाता है कि कि इस दिन सभी देवता दीपावली का त्योहार मनाते हैं. और विशेष रूप से भगवान शिव और मां गंगा की पूजा-अर्चना की जाती है. ऐसे में आइये आप भी इस पाव पर्व का हिस्सा बनें और अपने दोस्तों व परिजनों को भेजें ढेर सारी शुभकामनाएं…
