Kartik Purnima 2020, Shubhkamnaye, Images, Quotes, Messages, Shubh Muhurat, Puja Vidhi, Date & Timing, Wishes In Hindi: रविवार दोपहर 12 बजकर 47 मिनट से कार्तिक पूर्णिमा की शुभ तिथि शुरू हो गयी है. जो आज सोमवार, 30 नवंबर को दोपहर 02 बजकर 59 मिनट तक मनाई जायेगी. हिन्दू धर्म में विशेष महत्व रखने वाले इस पर्व में देवता की दीपावली भी होती है. यही कारण है कि कार्तिक पूर्णिमा में देव दीपावली और कार्तिक स्नान का विशेष महत्व है. हालांकि, इस बार का इस शुभ तिथि पर चंद्रग्रहण भी पड़ रहा है. फिर भी कार्तिक पूर्णिमा धूमधाम से मनायी जायेगी. ऐसे में आइये अपनों को यहां से भेजें कार्तिक पूर्णिमा की ढेर सारी शुभकामनाएं..
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना
जीवन में नई खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूलकर
सबको गले लगाना, सबको गले लगाना
आपको देव दिवाली की शुभकामनाएं!!
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के ये दिवाली
हर तरफ खुशियों का मौसम हो
देव दिवाली और कार्तिक पूर्णिमा की ढेर सारी शुभकामनाएं
तुमने सिखाया उंगली पकड़ कर चलना,
तुमने बताया कैसे गिरने के बाद संभलना,
तुम्हारी वजह से आज पहुंचे इस मुकाम पर,
गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार
Best Wishes To You On This Kartik Poornima
इस कार्तिक पूर्णिमा
आप सभी भगवान कार्तिक का आशीर्वाद पाएं|
कार्तिक पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!