डॉ एनके बेरा
मेष
समय कष्टकारी है, बाहरी यात्रा न करें. कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है. मन में विचित्र आशंकाएं व दुर्भावनाएं पैदा होंगी. अप्रत्यक्ष शत्रुओं से मार्मिक पीड़ा होगी.
वृष
कार्यक्षेत्र में प्रतिद्वंद्विता का सामना करना पड़ेगा. घरेलू आवश्यकताओं पर अधिक व्यय करना पड़ेगा.अनेक विपदाओं का सामना करना होगा.
मिथुन
भौतिक संपन्नता, रुके हुए काम पूरे होंगे. आर्थिक स्थिति सुदृढ़, निर्माण कार्य में प्रगति, रोजी-रोजगार के क्षेत्र में विपदाएं व मानसिक तनाव कम होगा.
कर्क
स्वावलंबन व उत्तरदायित्व की वृद्धि होगी. सपरिवार किसी धार्मिक-सामाजिक समारोह में भाग लेंगे. नये लोगों से संपर्क, मेहमानों का आवागमन होगा.
िसंह
शारीरिक रोग व मानसिक शोक का शमन होगा. स्वजनों से स्नेह-प्रेम बढ़ेगा, जमीन-जायदाद संबंधी कार्यों में सफलता, विपरीत स्थितियों में सुधार होगा.
कन्या
वांछित प्रयासों में क्रमशः सफलता मिलेगी. कर्मक्षेत्र में शुभ कार्यों में सफलता मिलेगी. राजकीय पक्ष से सहयोग समर्थन, धनागम के अवसर बढ़ेंगे.
तुला
कर्मक्षेत्र में परिश्रम-संघर्ष अधिक करना पड़ेगा,हर काम में अड़चन आयेगी परंतु कुछ आवश्यक काम बनेगा. तनाव-विवाद से कष्ट होगा.
वृिश्चक
बुद्धि कौशल से हर क्षेत्र में सफलता, सरकारी उच्चाधिकारियों पर निजी प्रभाव शक्ति बढ़ेगी. नवीन व्यापारिक योजना सफल, आर्थिक लाभ होगा.
धनु
विद्यार्थियों को लेखन औरअध्ययन का सुपरिणाम मिलेगा. बौद्धिक विकास होगा. रोजगार की दिशा में कार्यों की अधिकता रहेगी.
मकर
आपमें साहस-पराक्रम पुरुषार्थ की वृद्धि होगी.रहन-सहन, भोजन-शयन तथा निवास स्थान का उत्तम सुख मिलेगा. धन एवं सुख की प्राप्ति होगी.
कुंभ
सामयिक कार्यो में सफलता, नौकरी में उल्लास, संकल्पित काम पूरे होंगे. भौतिक सुख-सुविधा बढ़ेगी. उद्योग-धंधे में सफलता मिलेगी.
मीन
भूले बिसरे प्रसंग पुनर्जीवित होंगे. शत्रुओं का शमन, आर्थिक समस्याओं का समाधान, विशिष्ट व्यक्तियों से भेंट-मुलाकात विशेष लाभप्रद हो सकती है.
