II डॉ एनके बेरा II
मेष
आत्मविश्वास बढ़ेगा. नयी कार्य योजनाओं के प्रति रुचि बढ़ेगी. गृह-भूमि-कृषि कार्यों में प्रगति होगी. नौकरी में परिवर्तन होने की संभावना है.
वृष
कुछ ऐसी समस्याओं के समाधान का मार्ग प्रशस्त होगा, जो काफी दिनों से लंबित थे. आत्मविश्वास बढ़ेगा. बुद्धि-विवेक का भरपूर सदुपयोग करें.
मिथुन
आजीविका के क्षेत्र में सफलता. कर्मक्षेत्र में यशस्वी कार्य करने का अवसर. राजनीतिक लाभ मिलेगा. कार्यक्षेत्र में संतोषजनक प्रगति होगी.
कर्क
सुख-सौहार्द की वृद्धि. परिवार में मांगलिक कार्य का संपादन. परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता. धार्मिक कार्य में रुचि. घर-गृहस्थी में सुख-शांति का वातावरण.
िसंह
नवीन उद्योग-व्यापार की योजनाएं सफल होने में कुछ विलंब होने की संभावना. वाहन-मकान या भूमि के सौदे अभी स्थगित करें. सक्रियता बनाये रखें.
कन्या
प्रेम प्रसंगों में उलझन होगा. नौकरी में उच्चाधिकारियों से वाद-विवाद. विरोधियों से परेशानी हो सकती है. पारिवारिक दायित्व पूरे करने में आप समर्थ होंगे.
तुला
जमीन-मकान संबंधी महत्वपूर्ण काम पूरे होंगे.नौकरीपेशा वाले जातकों की सेवा शर्तों में सुधार होगा. छात्रों के लिए समय उत्साहवर्धक रहेगा.
वृिश्चक
राजनीतिक व्यक्तियों को प्रभावशाली पद प्राप्त होगा. लाभदायक प्रेरक प्रसंगों की अभिवृद्धि होगी. संकल्पित कार्य पूरे होंगे. बकाये रकम की प्राप्ति होगी.
धनु
उत्साहित रहेंगे. अपने श्रेष्ठत्व बोध करा पाने में सफल होंगे. विद्या-बुद्धि-प्रतिभा का विकास होगा. परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी.
मकर
समसामयिक प्रयास सफल होंगे.सट्टा-लॉटरी से दूर रहें. हर्षदायक समाचार मिलेंगे. छात्रों के लिए समय ठीक रहेगा. पढ़ाई में ध्यान लगाएं.
कुंभ
स्वास्थ्य में सुधार. दिमागी तनाव दूर होंगे.पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा.संतान पक्ष से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी.
मीन
सरकारी तथा न्यायालयीय कार्यो में कठिनाई उत्पन्न होगी. कठिन परिश्रम-प्रयत्न से व्यापार में लाभ. समस्याओं का निराकरण. नौकरी में कुछ उन्नति होने की संभावना.