17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इनके रोजी-रोजगार में अवरोध विरोध का हो सकता है सामना…..जानें अपने राशिफल के बारे में

II डॉ एनके बेरा II मेष रोजी-रोजगार के उचित अवसर मिलेंगे. नवीन कार्य की शुरुआत करने के लिए समय ठीक है. स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव, दुर्घटना या शल्य चिकित्सा का योग बन रहा है. वृष प्रयास व उत्साह से कई बिगड़े काम संवर जायेंगे.क्रोध व आवेश पर नियंत्रण रखें. शत्रु हानि पहुंचाने की चेष्टा करेंगे. लोग […]

II डॉ एनके बेरा II
मेष
रोजी-रोजगार के उचित अवसर मिलेंगे. नवीन कार्य की शुरुआत करने के लिए समय ठीक है. स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव, दुर्घटना या शल्य चिकित्सा का योग बन रहा है.
वृष
प्रयास व उत्साह से कई बिगड़े काम संवर जायेंगे.क्रोध व आवेश पर नियंत्रण रखें. शत्रु हानि पहुंचाने की चेष्टा करेंगे. लोग आपकी पीठ पीछे िनंदा करेंगे.
मिथुन
सरकार की ओर से धन व मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. नौकरी में प्रोमोशन के अवसर मिल सकता है. जीवन साथी से पूर्ण सुख व सहयोग मिलेगा.
कर्क
नौकरी या व्यवसाय में परिवर्तन हो सकता है, जो भविष्य में लाभकारी सिद्ध होगा.रुके हुए काम पूरे होंगे. पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति भी संभव है.
िसंह
नया काम इस समय हाथ में न लें. कोई अप्रिय समाचार मिलेगा, जिससे मन परेशान व भयभीत हो उठेगा. व्यर्थ के कार्यों से दूर रहें. वाहन सावधानी पूर्वक चलावें.
कन्या
व्यापार व कार्यक्षेत्र की चिंताओं से आप मुक्त हो जायेंगे. जीवन साथी से व्याप्त मतभेदों का निराकरण होगा. प्रेम-प्रसंगों में सफलता मिलेगी.
तुला
रोजी-रोजगार में अवरोध विरोध का सामना हो सकता है. विरोधी प्रबल होकर हावी होंगे. चिंता व तनाव होगा. किसी भी कार्य को विशेष सावधानी से करें.
वृिश्चक
बिगड़ा हुआ कार्य सुधरेगा व धन प्राप्ति के लिए किये गये प्रयासों में सफलता मिलेगी. राजनैतिक वर्चस्व भी बढ़ेगा. मान-सम्मान, यश व कीर्ति में वृद्धि होगी.
धनु
कारोबार व कार्यक्षेत्र में आपकी उन्नति का मार्ग प्रशस्त होंगे. परिश्रम का पूरा फल मिलेगा. अधिकारी व सहकर्मी आपके काम की प्रशंसा करेंगे.
मकर
आस-पड़ोस व मित्रों का सहयोग मिलेगा. कारोबार के हालात पिछले दिनों से कुछ बेहतर होंगे. किसी धार्मिक स्थान की यात्रा का प्रोग्राम बन सकता है.
कुंभ
विघ्न बाधाओं के बावजूद सफलता तथा धन प्राप्ति के साधन बनेंगे. परिश्रम सफल होगी. पुराना दिया हुआ उधार वसूल होगा.
मीन
मिले-जुले परिणाम प्राप्त होंगे. आय में कुछ कमी रहेगी. फिर भी आय के साधन निर्वाह योग्य बने रहेंगे. जमीन-जायदाद संबंधी कार्य में परेशानी की संभावना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें