राज्यसभा में गूंजा सूर्या हांसदा एनकाउंटर केस, आदित्य साहू ने कही ये बात

राज्यसभा सांसद आदित्य सााहू ने उच्च सदन में उठाया सूर्या हांसदा एनकाउंटर का मामला.
Surya Hansda Encounter Case in Rajya Sabha: गोड्डा का सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामला अब राजनीतिक रंग लेने लगा है. राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद आदित्य साहू ने मंगलवार को इस मामले को उठाया. उन्होंने कहा कि खनन माफिया के इशारे पर सूर्या हांसदा की हत्या की गयी है. उन्होंने कहा कि आदिवासियों की हितैषी बनने का दिखावा करने वाली सरकार आदिवासियों की हत्या करवाती है.
Surya Hansda Encounter Case in Rajya Sabha: झारखंड के गोड्डा जिले में सूर्यनारायण हांसदा उर्फ सूर्या हांसदा के एनकाउंटर का मुद्दा मंगलवार को राज्यसभा में गूंजा. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने देश के उच्च सदन में सूर्या एनकाउंटर मामले को उठाया. उन्होंने कहा कि आदिवासी की हितैषी बनने का ढोंग करने वाली हेमंत सोरेन सरकार युवा आदिवासी नेता की हत्या करवाती है.
अवैध खनन के खिलाफ आवाज उठाने पर हुई सूर्या हांसदा की हत्या – आदित्य साहू
उन्होंने कहा कि सदन में कांग्रेस के, राजद के लोग जोर-जोर से चिल्लाते हैं. सदन नहीं चलने देते, दूसरी ओर इन दलों के समर्थन से चलने वाली झारखंड सरकार में अत्याचार, अन्याय अवैध उत्खनन के खिलाफ आवाज उठाने वाले सूर्या हांसदा जैसे लोगों की हत्या कर दी जाती है.
‘समाजसेवी सूर्या को साजिश के तहत पुलिस ने गोलियों से छलनी किया’
आदित्य साहू ने कहा कि सूर्या हांसदा का परिवार जनजाति समाज की सांस्कृतिक, सामाजिक व्यवस्था का अगुआ है. स्वयं स्व सूर्या हांसदा सैकड़ों अनाथ बच्चों को शिक्षा देते थे. उनके लिए भोजन, आवास की व्यवस्था करते थे. ऐसे समाजसेवी को राज्य की पुलिस ने साजिश के तहत गोलियों से छलनी कर दिया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
‘इंडी गठबंधन की सरकार ने झारखंड को कंगाली की कगार पर पहुंचा दिया’
भाजपा सांसद ने कहा कि इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इंडी गठबंधन के लोग अन्याय, अत्याचार को मुखरता से उठाने वाले आदिवासी नेता को कितना बर्दाश्त करते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में हो रहे अवैध खनन में खनन माफियाओं और पुलिस प्रशासन की सांठ-गांठ है. इंडी गठबंधन की सरकार ने पूरे झारखंड को कंगाली की कगार पर पहुंचा दिया है.
इसे भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया में बनी पिस्टल और 50 कारतूस के साथ राहुल गैंग के 4 अपराधी गिरफ्तार
RIMS-2 विवाद : 24 को नगड़ी में हल चलायेंगे चंपाई सोरेन, बोले- आदिवासी था सूर्या, इसलिए किया एनकाउंटर
एनडीआरएफ ने खदान में डूबे युवक का शव 3 दिन बाद निकाला, मच गयी चीख पुकार
20 अगस्त को झारखंड में आंधी-तूफान के साथ वर्षा का अलर्ट, बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर का असर
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Mithilesh Jha
मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




